google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने नोएडा मेट्रो की स्थापना के 5 साल पूरे होने पर यात्रियों को दिया खास उपहार - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने नोएडा मेट्रो की स्थापना के 5 साल पूरे होने पर यात्रियों को दिया खास उपहार

Noida News: ग्रेटर नोएडा के निवासियों की लाइफलाइन बनी नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने नोएडा मेट्रो की स्थापना के 5 साल पूरे होने पर यात्रियो...

Noida News: ग्रेटर नोएडा के निवासियों की लाइफलाइन बनी नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने नोएडा मेट्रो की स्थापना के 5 साल पूरे होने पर यात्रियों को खास उपहार दिया है। इस मौके पर कई एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। साथ ही कई बड़े ऐलान भी किए गए। देखिए यह रिपोर्ट नोएडा मेट्रो कॉर्पोरेशन ने अपने स्थापना के आज 5 साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं। 

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने नोएडा मेट्रो की स्थापना के 5 साल पूरे होने पर यात्रियों को दिया खास तोहफा
Noida News

इस मौके पर नोएडा के सेक्टर 18 स्थित रेडिसन ब्लू होटल में एक कार्यक्रम रखा गया। इस खास मौके पर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर और नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉक्टर लोकेश ने एनएम आरसी SBI सिटी वन वाइल्ड कार्ड लॉन्च किया 25 जनवरी को ऐक्वा लाइन मेट्रो पांच वर्ष का सफर पूरा कर लिया है। 

इस मौके पर एनएमआरसी ने मेट्रो कार्ड की थीम में बदलाव किया है। अब यात्रियों को एसबीआइ का नया स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा। इसकी लॉन्चिंग एनएम आरसी के एमडी डॉक्टर लोकेश एम ने की। स्मार्ट कार्ड में चंद्रयान थ्री मिशन प्रतीक चिन्ह को प्रमुखता से प्रदर्शित किया है। आने वाले दिनों में इस कार्ड को एनएम आरसी दिल्ली मेट्रो से कनेक्ट कर देगी।

डॉक्टर लोकेश एम ने बताया कि मेट्रो विस्तार को लेकर हमारे दो प्रोजेक्ट हैं। एक सेक्टर 141 से लेकर बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन को जोड़ना। यह रूट 14 किलोमीटर का है, उसमें नौ स्टेशन होंगे। इसके बनने से ग्रेटर नोएडा के डिपो से लेकर और बोटैनिकल गार्डन तक लाइन जुट जाएगी। 

यह प्रोपोज़ल 2500 करोड़ का है। एक और प्रोपोज़ल है। यह गवर्नमेंट को भेजा हुआ है। वह डिपो से लेकर बोड़ाकी तक का रूट जहाँ पर मल्टी मॉडल हब बन रहा है, ये प्रोपोज़ल भी बोर्ड से अप्रूव करवाकर गवर्नमेंट को भेजा है, जो इस साल में शुरू हो जाएगा।