google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Ghazipur News: सुहवल में बना आयुर्वेदिक चिकित्सालय, लेकिन चल रहा इस गांव से - Suhwal Ayurvedic Hospital - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

Ghazipur News: सुहवल में बना आयुर्वेदिक चिकित्सालय, लेकिन चल रहा इस गांव से - Suhwal Ayurvedic Hospital

Ghazipur News:  सुहवल गांव में स्थित Ayurvedic Hospital ( आयुर्वेदिक चिकित्सालय) का संचालन वर्तमान में बेटाबर गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य कें...

Ghazipur News: सुहवल गांव में स्थित Ayurvedic Hospital (आयुर्वेदिक चिकित्सालय) का संचालन वर्तमान में बेटाबर गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हो रहा है, जिससे सुहवल गांव के लोगों को इससे सही तरह का लाभ नहीं हो रहा है। नये भवन का निर्माण हो चुका है, लेकिन अब तक अस्पताल का स्थानांतरण नहीं हुआ है। 

Ghazipur News: सुहवल में बना आयुर्वेदिक चिकित्सालय, लेकिन चल रहा इस गांव  से - Suhwal Ayurvedic Hospital
Ghazipur News

ग्रामीणों का कहना है कि इसके कारण स्थानीय लोगों को आयुर्वेदिक चिकित्सा सुविधाओं का उपयोग करने में कठिनाई हो रही है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं। कि अस्पताल को जल्दी से नए भवन में शिफ्ट किया जाए ताकि इसका सही तरह से उपयोग किया जा सके। आपको बता दे कि सुहवल में 30 लाख रूपये से आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन का निर्माण किया गया है। 

परन्तु अभी तक इसका संचालन नही हुआ है। इसके साथ ही नवली और रेवतीपुर में भी आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन का निर्माण कार्य हो चुका है। पर सुहवल जैसा हाल वहा भी है। उन गॉंवों में भी अस्थायी तौर चिकित्सालय का संचालन हो रहा है।


यह भी पढ़े