Ghazipur News: गाजीपुर के गोराबजार स्थित पीजी कॉलेज में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की बीएड प्रथम सेमेस्टर सेकेण्ड प्रश्नपत्र की परीक्षा में ए...
Ghazipur News: गाजीपुर के गोराबजार स्थित पीजी कॉलेज में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की बीएड प्रथम सेमेस्टर सेकेण्ड प्रश्नपत्र की परीक्षा में एक नकलची को पकड़ लिया गया। महाविद्यालय में और भी बीएड महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
![]() |
Ghazipur News |
इस परीक्षा में सुबह 11 बजे से दो बजे तक 1193 पंजीकृत छात्रों में से 1159 उपस्थित थे, जबकि चौतिस छात्र अनुपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि नकल करते पकड़े गए विद्यार्थियों के खिलाफ विश्वविद्यालय के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। उड़ाका दल के सदस्यों में अरुण कुमार यादव, एसडी सिंह परिहार,आरपी सिंह, डॉ। गोपाल यादव, और डॉ। शिप्रा श्रीवास्तव एंव डा. रामदुलारे शामिल थे।