google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Noida में Picnic Spot, एक ऐसी जगह जो प्रकृति से बहुत नज़दीक और पशु पक्षियों की चहचाहट के बीच होगा - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

Noida में Picnic Spot, एक ऐसी जगह जो प्रकृति से बहुत नज़दीक और पशु पक्षियों की चहचाहट के बीच होगा

Noida News: नोएडा में वैसे तो कई सुंदर पार्क है। जो पिकनिक स्पॉट का एक अच्छा ऑप्शन माने जाते हैं। लेकिन अब आपके  Picnic Spot  (पिकनिक स्पॉट...

Noida News: नोएडा में वैसे तो कई सुंदर पार्क है। जो पिकनिक स्पॉट का एक अच्छा ऑप्शन माने जाते हैं। लेकिन अब आपके Picnic Spot (पिकनिक स्पॉट) की लिस्ट में एक और ऑप्शन जोड़ने वाला है।  

एक ऐसी जगह जो प्रकृति से बहुत नज़दीक और पशु पक्षियों की चहचाहट के बीच होगा। अब आपके मन में कई सवाल आ रहे होंगे। कि आखिर यह जगह कौनसी है? तो चलिए बताते है।

Noida में  Picnic Spot, एक ऐसी जगह जो प्रकृति से बहुत नज़दीक और पशु पक्षियों की चहचाहट के बीच होगा
Picnic Spot

सूरजपुर वेटलैंड बनेगा पिकनिक स्पॉट, नेचर ऐंड वर्ड फेस्टिवल का समापन, हजारों लोगों ने लिया हिस्सा पक्षियों के दीदार के लिए पहुंचे कई अधिकारी आज के मोबाइल युग में कब जिंदगी चेंज के मोबाइल तक सीमित हो गई, पता ही नहीं चला। कब पार्क में खेलने वाले बच्चे वीडियो गेम तक सीमित हो गए। 

पता ही नहीं चला में दिखने वाली भीड़ कब सोशल मीडिया की व्यूअर्स बन गई, पता ही नहीं चला। यह बदलता युग कब प्रकृति से हज़ारों मील दूर हो गया, पता ही नहीं चला। 

आज के समय में लोग प्रकृति से तो दूर है, लेकिन पशु पक्षियों के बारे में भी उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है। ऐसे में अभी आपके पास प्रकृति और पशु पक्षियों से मिलने और जुड़ने का मौका है। 

जी हाँ, दोस्तों अगर आप नोएडा के निवासी हैं। तो आप नोएडा में बने सूरजपुर वेटलैंड में जा सकते हैं। यहाँ रोजाना हजारों की संख्या में पक्षी आते हैं। चारों तरफ पेड़ों की छाया और पेड़ों पर बैठे पक्षियों को देख प्रकृति का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। 

बीते दिनों 27 जनवरी से 2 फरवरी के बीच सूरजपुर वेटलैंड में नेचर ऐंड बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गेस्ट के रूप में उत्तर प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री केपी मलिक रहे। 

इस खास मौके पर इन्होंने सूरजपुर वेटलैंड को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने की बात कही ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग में यहाँ पर आए और प्रकृति का लुफ्त उठाएं। इस खास मौके पर डीएम मनीष कुमार वर्मा मौजूद रहे। 

डीएम ने अपील की प्रशासन की ओर से लोगों को छुट्टियां बिताने और वन्य जीवन की सुंदरता को दिखाने के लिए। प्रयास हो रहे हैं। नेचर एवं बर्ड फेस्टिवल में फोटोग्राफी, रंगोली प्रदर्शनी, फोटो गैलरी, पेन्टिंग समेत कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके विजेताओं को राज्य मंत्री ने सर्टिफिकेट भी दिया। कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न वन जंगल, पक्षी विहार और ज़ू के फोटोग्राफर भी शामिल हुए।