PM Suryoday Yojana: भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की शुरुआत की है। लेकिन यह योजना क...
PM Suryoday Yojana: भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना की शुरुआत की है। लेकिन यह योजना क्या है, इसका फायदा किन लोगों को होगा, इसको लेकर सरकार का क्या प्लान है? चलिए जानने समझने की कोशिश करते हैं।
![]() |
PM Suryoday Yojana |
सूर्योदय योजना का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने कहा, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा यह संकल्प और प्रशस्त हुआ है कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना Roof top solar से सिस्टम हो। अयोध्या से लौटने के बाद मैंने अपना पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1,00,00,000 घरों में छतों पर सोलर सिस्टम लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू करेगी।
इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा। सवाल ये भी है कि सोलर सिस्टम के फायदे क्या हैं? इससे उपभोक्ताओं के बिजली बिल में कमी आएगी। इसमें अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता नहीं होगी और लोग अपनी छतों पर ही सोलर पैनल लगा सके।
इस योजना के अप्लाई करने के लिए आप इसके सरकारी वेबसाइट solarrooftop.gov.in पर जा सकते है।