google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 पीला गमछा लपेटकर गये थाने, हो गया स्वागत | रौब जमाने पहुंचा ओपी राजभर का कार्यकर्ता, पुलिस ने निकाली हेकड़ी - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

पीला गमछा लपेटकर गये थाने, हो गया स्वागत | रौब जमाने पहुंचा ओपी राजभर का कार्यकर्ता, पुलिस ने निकाली हेकड़ी

UP News: फरुखाबाद पुलिस ने ओपी राजभर के कार्यकर्ताओं का पीला गमछा उतरवा लिया राजभर की पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है, कि पुलिस ने उन्हें...

UP News: फरुखाबाद पुलिस ने ओपी राजभर के कार्यकर्ताओं का पीला गमछा उतरवा लिया राजभर की पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है, कि पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया और पीला गमछा उतरवा लिया,बत दे कि अभी कुछ दिन पहले की बात है मंत्री बनते ही ओमप्रकाश राजभर ने कहा था कि थाने में पीला गमछा लेकर जाना सब काम हो जाएगा। किसी थाने पर जाओ एक पीला गमछा लगालो तेरी शक्ल में ओम प्रकाश राजभर दरोगा जी को नजर आएंगे। 

पीला गमछा लपेटकर गये थाने, हो गया स्वागत | रौब जमाने पहुंचा ओपी राजभर का कार्यकर्ता, पुलिस ने  निकाली हेकड़ी

रामनगर निवासी सुहेलदेव भारतीय समाजपार्टी के विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष संतराम का रुपयों के लेनदेन को लेकर युवक से विवाद चल रहा था। इसी मामले की शिकायत पर थानाध्यक्ष ने संतराम को थाने बुलाया। इस दौरान बात न बनने पर थानाध्यक्ष ने संतराम को दफ्तर में बैठा दिया।

लगाया गया आरोप

उ​न्ही के पार्टी के जिलाअध्यक्ष ने यह आरोप लगाया कि, नवाबगंज थाने की पुलिस ने ना सिर्फ उनके नेता के साथ बदसलूकी की बल्कि हमारी पार्टी का गमछा और नेता का मोबाइल भी छीन लिया गया, कई घंटों तक थाने पर बैठाए रखा। पार्टी का गमछा हमारा पार्टी का मानसम्मान है, ऐसा करके हमारी पार्टी का अपमान हुआ है।  

पीले गमछे में कितनी पावर है, यह ओमपकाश राजभर ने शपथ ग्रहण की अगले ही दिन कार्यकर्ताओं को बताया था। राजभर ने कहा था, कि पीले गमछे का मतलब ही कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर।

पुलिस अधीक्षक से  शिकायत किया गया

बताया गया कि सुभासपा नेता संतराम ने इसकी जानकारी जिलाध्यक्ष संजय कश्यप को दी। इस पर जिलाध्यक्ष अपने पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंचे।  अभद्रता  के संबंध में शिकायत की।