Ghazipur News: हिन्द सुरक्षा पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी धनंजय तिवारी ने अस्पताल पहुंचकर आगजनी में घायल लोगो एंव उनके पीड़ित परिजनों से मिल...
Ghazipur News: हिन्द सुरक्षा पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी धनंजय तिवारी ने अस्पताल पहुंचकर आगजनी में घायल लोगो एंव उनके पीड़ित परिजनों से मिल कर उनका हाल जाना।
धनंजय तिवारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों से मिल कर आगजनी में घायलों का बेहतर उपचार कराने को कहा उसके साथ ही, श्री तिवारी ने कहा कि यह हादसा बिजली विभाग के कमी को दर्शाता है, बिजली विभाग के बड़ी लापरवाही के कारण इन परिवार वालों की खुशियॉं छिन गयी। उन्होनें कहा कि इस बड़े एंव दिल को दहला देने वाले हादसे से बिजली विभाग को सबक लेना चाहिए।
उन्होनें पीड़ित परिवारों से मिल दुख संवेदना व्यक्त किया, साथ ही उन्होनें कहा की उनकी पार्टी उन पीड़ित परिवारों के साथ है।
ऊर्जा मंत्री ने बिजली विभाग के 3 कर्मचारीयों को निलंबित के दिये निर्देश
विस्तार
गाजीपुर के मरदह क्षेत्र में विवाहित कार्यक्रम में आ रही बस के हाई टेंशन तार को छू जाने से कई लोगों की मौत हो गई थी। इस आगजनी में कई लोग घायल भी हुए है।
इस घटना के बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी देर रात घटना स्थल पर पहुंचे मंत्री जी ने घटना के लिए प्रथम दृष्टियां लापरवाही मानते हुए विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार एसडीओ संतोष चौधरी और जेई प्रदीप कुमार राय को निलंबित और संविदा कर्मी लाइनमैन नरेंद्र की सेवा समाप्ति के निर्देश दे दिए।
आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख एवं गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता एवं उनके निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए हैं।