google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 दुल्हा और दुल्हन दोनों डॉन, गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की आज शादी संपन्न - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

दुल्हा और दुल्हन दोनों डॉन, गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की आज शादी संपन्न

Delhi: गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी आज दिल्ली के द्वारका स्थित संतोष पैलेस में संपन्न हो गई, सुरक्षा क...

Delhi: गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी आज दिल्ली के द्वारका स्थित संतोष पैलेस में संपन्न हो गई, सुरक्षा के लिहाज से बैंक्वेट हॉल में सीसी टीवी और मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं, गैंगस्टर की शादी के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 150 से 200 मेहमान इस शादी में शिरकत कर सकते हैं और आज होने वाली इस शादी में गैंगस्टर काला जठेड़ी के विरोधी बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं। 

दुल्हा और दुल्हन दोनों डॉन, गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की आज शादी संपन्न

मेहमानों को एंट्री के लिए पुलिस बारकोड था, यानी एक तरह का सिक्योरिटी कोड लगा है। और इसी के जरिए मेहमानों को एंट्री दी जाएगी। काला जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी पर नजर रखने के लिए एक नहीं बल्कि सैकड़ों पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

वहां आसपास की दुकानों को बंद करने के आदेश दिया गया हैं, और शादी के लिए काला जठेड़ी 6 घंटे की परोल पर रहेगा 

इस शादी में मेहमान सिर्फ 150 होंगे और पुलिस वाले 250 से भी ज्यादा  तैनात है। जेल से सीधे शादी मंडप में पहुंचेगा और फिर छ घंटों में उसे शादी कर फिर से वापस जेल लौटना है। और ऐसे में एहतियातन पुलिस ने खास तौर पर  दिल्ली पुलिस और साथसाथ स्पेशल क्राइम ब्रांच है, उसकी नजर इस पूरी शादी है। शादी की व्यवस्था काला जठेड़ी के वकील के द्वारा की गई है।