Noida News: यमुना अथॉरिटी के 8वी बोर्ड बैठक में विकास का पिटारा खोल दिया गया है, अथॉरिटी ने अब तक का सबसे बड़ा बजट पास किया है। यह बजट पिछल...
Noida News: यमुना अथॉरिटी के 8वी बोर्ड बैठक में विकास का पिटारा खोल दिया गया है, अथॉरिटी ने अब तक का सबसे बड़ा बजट पास किया है। यह बजट पिछले साल के बजट से दो गुना है। इस बैठक में 13 प्रस्ताव पेश किए गए थे, जिन्हें पास किया गया और प्रस्तावित बजट पर भी मुहर लगी है
बोर्ड की बैठक में क्या रहा खास किन-किन परियोजनाओं के लिए आवंटित बजट
यमुना अथॉरिटी की 8वी बैठक बोर्ड में 9992 करोड़ रूपये का बजट पास किया गया जिसमें विकास कार्य के लिए करीब 6000 करोड़ का बजट पास हुआ है, 2000 करोड़ रुपये सेक्टर के डेवलपमेंट पर खर्च किया जाएगा.इस धन से करीब आठ सेक्टरों को बसाया जाएगा। इसके साथ-साथ इस बोर्ड बैठक में जेवर एयरपोर्ट और रैपिड मेट्रो के लिए बजट दिया गया है, बोर्ड बैठक में इस बजट से किसानों को भी काफी फायदा होगा।