Ghazipur News: गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव में स्थित एक सरकारी तालाब में मछलियों की मौत की खबर सामने आई है। जब पानी की सतह पर उतरती म...
Ghazipur News: गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव में स्थित एक सरकारी तालाब में मछलियों की मौत की खबर सामने आई है। जब पानी की सतह पर उतरती मछलियों को मरा हुआ पाया गया, तो मत्स्य पालकों को इसके लिए गहरी चिंता हुई। उन्होंने इसे पुलिस को सूचित किया है। शक किया जा रहा है कि किसी ने तालाब में जहर मिलाया है, जिससे मछलियाँ मर गई हैं।
![]() |
Ghazipur News |
मत्स्य पालकों का कहना है कि किसी ने जहर मिलाने की साजिश की है। यहाँ तक कि तालाब और मछलियों की जांच के बाद ही सच्चाई स्पष्ट हो सकेगी। इस हादसे से मत्स्य पालकों को लगभग लाख रुपये का नुकसान हुआ है।