Ghaipur News: मुहम्मदाबाद में भू— खंड प्रशासन द्वारा कुर्क किया गया, भूमि को भू— माफियाओं ने उस पर निर्माण करा रहे थे। Ghaipur News बसपा ने...
Ghaipur News: मुहम्मदाबाद में भू— खंड प्रशासन द्वारा कुर्क किया गया, भूमि को भू— माफियाओं ने उस पर निर्माण करा रहे थे।
![]() |
Ghaipur News |
बसपा नेता जियाउद्दीन अहमद ने भूखंड पर हो रहे निर्माण की सूचना जिलाधिकारी को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर दी। जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम मुहम्मदाबाद को तुरन्त कार्रवाई का निर्देश दिया।
जिस पर मौके पर एसडीएम ने नगर पालिका और राजस्व कर्मियों द्वारा निर्माण कार्य को JCB द्वारा ध्वस्त करवाया।