Varansi News: रोहनिया थाना अंतर्गत मैहर नगर कॉलोनी में उस समय चोरो ने हाथ साफ कर दिया, जब परिवार के सभी सदस्य शादी में गये हुए थे। Varan...
Varansi News: रोहनिया थाना अंतर्गत मैहर नगर कॉलोनी में उस समय चोरो ने हाथ साफ कर दिया, जब परिवार के सभी सदस्य शादी में गये हुए थे।
![]() |
Varansi News |
अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गये राजेंद्र सिंह के मुताबिक अलमारी टूटी हुई थी । उन्होंने बताया कि ने ढ़ाई लाख रूपये नदद, मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी,चैन,लैपटाप एंव अन्य गहने समेत कीमती सामान चोरी कर ले गये हैं। इसकी सूचना उन्होनें फौरन पुलिस को दिया, और शिकायत दर्ज कराया।