google.com, pub-8818714921397710, DIRECT, f08c47fec0942fa0 जानिये कहा: सीवर में मिले सैकड़ो यूज किया हुआ कोण्डम, लोगों के उड़े होश | Hundreds of used condoms found in sewer - Purvanchal samachar - Purvanchal samachar - पूर्वांचल समाचार

Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

ads

जानिये कहा: सीवर में मिले सैकड़ो यूज किया हुआ कोण्डम, लोगों के उड़े होश | Hundreds of used condoms found in sewer - Purvanchal samachar

Punjab: पंजाब के लुधियाना में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मामला सीवर जाम का है लेकिन उस सीवर में क्या चीज था। जब उसे देखा गया, तो ल...

Punjab: पंजाब के लुधियाना में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मामला सीवर जाम का है लेकिन उस सीवर में क्या चीज था। जब उसे देखा गया, तो लोगों के होश उड़ गए। और सोचने पर मजबूर हो गए, कि उनके अगल बगल के ऐसे लोग रह रहे हैं।

जानिये कहा: सीवर में मिले सैकड़ो यूज किया हुआ कोण्डम, लोगों के उड़े होश | Hundreds of used condoms found in sewer - Purvanchal samachar  , image
Purvanchal Samachar

दरअसल इतने ज़्यादा मात्रा में कंडोम पड़ा हुआ था। जो की इस्तेमाल किया हुआ कॉन्डम था। और वह इस्तेमाल किया हुआ कॉन्डम की वजह से सीवर जाम हो गया था। 


सवाल यह है, कि आखिर इतने सारे कॉन्डम यूज़ कौन कर रहा है? 

सीवर से आ रहे हैं, बदबू की वजह से वहाँ पर जलजमाव की वजह से बिमारी पैदा हो सकती है। इस वजह से वहाँ के रहने वाले निवासियों ने अपनी परेशानी बताई। जब वहाँ पर सफाई कर्मी आते हैं, जब सीवर का ढक्कन खोलते हैं, तो सबके होश उड़ जाते हैं। 

लोग परेशान हो जाते हैं, कि इस तरह से कोई कैसे कर सकता है, और यह करने वाला कौन है? इसके बाद वहाँ के मोहल्ले निवासियों से जब पूछ्ताछ की गई तो पता चला कि वहाँ पर एक पीजी हैं जहाँ पर तमाम लड़के रहते हैं और वहाँ पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। उन लड़कों पर की वो लड़कियां बुलाते है। और इस तरह से इस गतिविधि में संलिप्त है। और लगातार वहाँ पर जिस्फरोशी के भी काम किए जाते हैं, तो इस वजह से उन पर संगीन आरोप लगाए जा रहे हैं कि इन लड़कों को यहाँ से हटाया जाए। 

यह पूरा मामला लुधियाना के ताजपुर रोड के संजय गाँधी नगर वार्ड नंबर भी इसका हैं। यहाँ का सीवर जाम हो गया था। इसकी सफाई के लिए लोगों ने सफाई कर्मचारियों को बुलाया। जब सफाई कर्मचारियों ने शिवराज का ढक्कन खोला तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। सीवर सैकड़ों यूज़ कॉन्डोम से ढ़का पड़ा था। लोगों ने बताया कि इसका खामियाजा हम स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को जल्द से जल्द पीजी को खाली करवाने की मांग किया है।